Patna : बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। नालंदा जिले के मलावां गांव में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह दोनों नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गये।
हादसे के पीड़ितों से मिलने गए थे मंत्री
मिली जानकारी के अनुसार पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी नालंदा के मलावां गांव पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों में भारी आक्रोश था। जैसे ही दोनों नेता पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे, गुस्साए ग्रामीणों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया। स्थिति बेकाबू हो गई और मंत्री व विधायक को करीब एक किलोमीटर तक भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
बिहार: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर ग्रामीणों ने हमला किया, सुरक्षाकर्मी घायल
◆ मंत्री जी को भीड़ ने दौड़ाया, धोती पकड़कर भागते दिखे श्रवण कुमार
सिर्फ चुनाव के वक्त दिखने का नतीजा… pic.twitter.com/mM72RiIgX8
— Rituraj (@RiturajYadavv) August 27, 2025
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हमले के दौरान मंत्री के साथ मौजूद एक बॉडीगार्ड की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बेतरह जख्मी हो गया। जख्मी सिपाही को तुरंत हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री और विधायक को ग्रामीणों के बीच से भागते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
Also Read : नाले में मिला युवक का श’व, मुर्गा सप्लाई करने निकला था घर से