Pakur : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड से एक बड़ी और अहम खोज सामने आई है। यहां वन विभाग की टीम को जमीन के नीचे करोड़ों साल पुराने जीवाश्म मिले हैं। इस ऐतिहासिक खोज के बाद अब इन जीवाश्मों को संरक्षित करने का काम शुरू कर दिया गया है।
यह खोज डीएफओ सौरभ चंद्रा के निर्देश पर की गई,जब वन विभाग की एक टीम ने चितलो गांव के पास सर्वे किया। इस टीम में वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान, वन्य प्राणी विशेषज्ञ अली जिब्रान, वनरक्षी अनुपम कुमार यादव और पशु रक्षक साहेब राम शामिल थे। सर्वे के दौरान जमीन में बिखरे हुए कुछ अजीब आकार के पत्थर मिले, जिनके फोटो और वीडियो बनाए गए।
बाद में इन तस्वीरों और वीडियो को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक सौरभ पाल को भेजा गया। उन्होंने पुष्टि की कि ये जीवाश्म करोड़ों वर्ष पुराने हैं और इन्हें तुरंत संरक्षित किया जाना चाहिए। वैज्ञानिक की रिपोर्ट के बाद वन विभाग ने तत्काल इन जीवाश्मों के संरक्षण का काम शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकुड़ जिले के सोनाजोड़ी और बरमसिया गांवों में ऐसे ही पुराने जीवाश्म मिल चुके हैं, जिन्हें विभाग ने सुरक्षित किया था।
Also Read : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के सड़क हादसे में मौ’त