Johar Live Desk : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा सामने आया, जब मैक्सिकन नौसेना का प्रतिष्ठित प्रशिक्षण जहाज ‘Cuauhtémoc’ ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. हादसे में जहाज पर सवार कम से कम 19 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने प्रेस ब्रीफिंग में इस दुर्घटना की पुष्टि की. हादसा स्थानीय समयानुसार रात 8:26 बजे हुआ, जब जहाज ब्रुकलिन ब्रिज के नीचे से गुजरने की कोशिश कर रहा था.
मच गई अफरा-तफरी
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हादसे के ठीक पहले के क्षण कैद हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहाज ब्रिज के बेहद करीब पहुंच जाता है और उसके 147 फीट ऊंचे दो मस्तूल पुल से टकरा जाते हैं. इस दौरान जहाज पर सफेद ड्रेस में सजे नाविक ऊपरी हिस्से पर मौजूद थे, जो टक्कर लगते ही असंतुलित होकर गिरने लगे. कुछ नाविक मस्तूल पकड़कर खुद को गिरने से बचाने की कोशिश करते दिखे.
BREAKING: A Mexican Navy sailboat crashed into the Brooklyn Bridge Saturday evening, according to the New York Police Department and the Mexican Navy.
The crash resulted in multiple injuries being reported, the NYPD said. https://t.co/eWusWKXA4g pic.twitter.com/4d21FrYfVl
— ABC News (@ABC) May 18, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. सभी जख्मियों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सभी घायलों की चोटें जहाज पर ही लगी हैं.
जहाज पर सवार थे 277 लोग
‘Cuauhtémoc’ मैक्सिकन नौसेना का एक प्रसिद्ध प्रशिक्षण पोत है, जो विश्वभर के बंदरगाहों का दौरा करता है और नौसैनिक कैडेटों को समुद्री प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल होता है. दुर्घटना के समय जहाज पर कुल 277 लोग सवार थे, जिनमें नाविक, अधिकारी और कैडेट शामिल थे. फिलहाल, दुर्घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ मानवीय गलती की भी जांच की जा रही है.
Also Read : ISRO को रोकना पड़ा मिशन PSLV-C61… जानिए क्यों