Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम और वरीय जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने रविवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। दोनों नेताओं ने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि गुरुजी शीघ्र स्वस्थ हों और हम सभी को अपना आशीर्वाद एवं जनसेवा के लिए मार्गदर्शन दें।
झामुमो नेताओं ने बताया कि शिबू सोरेन का दिल्ली में इलाज चल रहा है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
Also read:कल भारत बंद का एलान, झारखंड में बैंक, स्कूल और कॉलेज खुलेंगे या नहीं… जानें
Also read:रांची रेलवे स्टेशन में संदिग्ध हालत में घूम रहे दो बच्चों को RPF ने CWC को सौंपा
Also read:तमिलनाडु: रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, तीन बच्चों की हुई मौ’त