Dhanbad : ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के सोरितांड सेफहोम में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। बोआ कला उत्तर पंचायत के निवासी और सीसीएल कर्मी मनोज रवानी के घर में बीती रात 5-6 नकाबपोश अपराधी घुस आए। सभी हथियारों से लैस थे और उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया।
मनोज रवानी जब गहरी नींद में थे, तभी अपराधियों ने लाठी से मारकर उन्हें जगाया। डर के मारे उन्होंने अपनी जेब से 3,000 रुपये निकालकर दे दिए, लेकिन अपराधी नहीं माने। उन्होंने मनोज, उनकी पत्नी और सास को एक कमरे में बंद कर दिया और घर की तलाशी शुरू कर दी।
अपराधी घर से करीब 12 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद घर का सारा सामान बिखरा मिला। मनोज किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर निकले और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read : मानगो पुल से कूदी युवती की बॉडी लुपुंडीह नदी किनारे मिली, पुलिस जांच में जुटी