Palamu : पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पलामू पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जोनल आईजी शैलेंद्र कुमार सिंह और पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने शहीदों के सम्मान में दीप जलाया और उन्हें नमन किया।
झारखंड राज्य गठन के बाद से अब तक पलामू जिला बल के 25 जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो चुके हैं। वहीं वर्ष 2024-25 में देशभर में 191 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। इनमें सितंबर 2025 में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए पलामू के दो जवान भी शामिल हैं।
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया और उनकी समस्याओं को भी अधिकारियों ने गंभीरता से सुना। जोनल आईजी ने कहा कि शहीदों की वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

इस मौके पर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी राजेश यादव, राजीव रंजन, सार्जेंट मेजर सुरेश राम, और टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
1959 की घटना की याद में मनाया जाता है संस्मरण दिवस
जोनल आईजी ने बताया कि 1959 में चीन सीमा पर गश्त के दौरान एक डीएसपी समेत 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। उसी घटना की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। यह दिन शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने का अवसर होता है।
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा न होने से फ्रेंडली फाइट, 11 सीटों पर दो उम्मीदवार