Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण रेलवे ने टाटानगर होकर चलने वाली कई ट्रेनों को मई और जून माह में रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए इसकी आधिकारिक सूचना जारी की है।
रद्द की गई ट्रेनें
- 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस: 20, 27 मई, 3, 10, 17, 24 जून
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस: 22, 29 मई, 5, 12, 19, 26 जून
- 18109/18110 टाटानगर-इटवारी एक्सप्रेस: 21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून
- 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी: 21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून
- 68003/68004 टाटा-गुआ-टाटा मेमू: वही तिथियां
- 18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस: 21 मई, 4, 11, 18, 25 जून
- 18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस: 22 मई, 5, 12, 19, 26 जून
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
- 12871 हावड़ा-टीटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस: टाटानगर तक
- 12862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: राउरकेला तक
(21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून)
डायवर्ट की गई ट्रेनें
- पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस: 20, 27 मई, 3, 10, 17, 24 जून
- ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस: 22, 29 मई, 1, 8, 15, 22, 29 जून
- साउथ बिहार एक्सप्रेस: बदले हुए मार्ग से संचालन