Johar Live Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 127वें एपिसोड में देशवासियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत छठ पर्व और अन्य त्योहारों की चर्चा से की और छठी मइया को नमन करते हुए इस पर्व के महत्व पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली के बाद अब देशभर में लोग छठ पूजा में व्यस्त हैं। उन्होंने इसे संस्कृति, प्रकृति और समाज की एकता का प्रतीक बताया। पीएम ने कहा, “छठ घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ आता है। यह भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है।”
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी और बताया कि उन्हें इस पत्र के जवाब में देश के कई नागरिकों से सकारात्मक संदेश मिले हैं।

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और कहा कि इस पहल ने देशवासियों को गर्व महसूस कराया। उन्होंने बताया कि उन क्षेत्रों में भी त्योहार की खुशियाँ आईं जहाँ पहले माओवादी आतंक फैला हुआ था।
प्रधानमंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में बढ़ोतरी की सराहना की। साथ ही उन्होंने खाद्य तेल की खपत में 10% कमी करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
छठ और त्योहारों के इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को सांस्कृतिक और सामाजिक एकता बनाए रखने का संदेश दिया।

