Gumla : गुमला सदर अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। वार्ड में भर्ती 28 नवजात शिशुओं की हालत नाजुक थी, जिन्हें तत्काल रांची रिम्स रेफर किया गया।
बिजली सप्लाई बंद, मशीनें ठप
एसएनसीयू में बिजली की सप्लाई बाधित होने से वार्मर और मेडिकल डिवाइस काम नहीं कर रहे थे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रुद्र कुमार ने बताया कि समय से पूर्व जन्मे और कमजोर वजन वाले शिशुओं के इलाज में ये डिवाइस जरूरी होते हैं। ऑक्सीजन, फोटोथेरेपी और सेप्सिस से ग्रसित बच्चों को तत्काल शिफ्ट किया गया।
शाम 7:30 बजे तक 14 शिशु भेजे गए
एम्बुलेंस की मदद से बच्चों को सुरक्षित रांची पहुंचाया गया। गुमला के सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि बच्चों की जान बचाने के लिए तुरंत रेफर करना जरूरी था। तकनीकी मरम्मत के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है, बुधवार सुबह तक काम शुरू हो जाएगा।शिशु के परिजन शिवम कुमार ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के रांची भेजा गया, जिससे घबराहट बढ़ी। शिशिर गुप्ता ने मांग की है कि एसएनसीयू जल्द ठीक किया जाए, ताकि शिशुओं के इलाज में कोई बाधा न आए।
Also Read : सड़क हादसे में छात्र की मौ’त, इलाके में मची अफरा-तफरी