Ranchi : झारखंड के चर्चित लांजी जंगल आईईडी ब्लास्ट केस (Lanji Forest IED Blast Case) में फरार चल रहे भाकपा (माओवादी) संगठन के एक सहयोगी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी केरल के इडुक्की जिले से की गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सावन टुटी उर्फ सबन टुटी है, जो झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला है। एनआईए की टीम ने केरल पुलिस के सहयोग से मुन्नार इलाके से उसे दबोचा, जहां वह पिछले काफी समय से छिपा हुआ था।
एनआईए ने बताया कि आरोपी से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इनमें ऐसे कागजात भी शामिल हैं जो उसकी पहचान और उसके माओवादी संगठन से जुड़े होने की पुष्टि करते हैं। सावन टुटी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था और उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एनआईए ने उसे सितंबर 2021 में दाखिल चार्जशीट में नामजद किया था। उस पर भारतीय दंड संहिता (IPC), गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम (CLA Act) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगे हैं।
यह मामला मार्च 2021 में झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के लांजी जंगल हिल इलाके में हुए आईईडी ब्लास्ट से जुड़ा है। इस धमाके में तीन झारखंड जगुआर के जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन अन्य सुरक्षाकर्मी, जिनमें सीआरपीएफ के एक एएसआई/आरओ भी शामिल थे, गंभीर रूप से घायल हुए थे। एनआईए की जांच में सामने आया है कि सावन टुटी एक सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में भाकपा (माओवादी) संगठन के लिए काम कर रहा था। वह संगठन के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर साजिश और हमले की योजना में शामिल था। एजेंसी ने कहा है कि इस मामले में अभी भी अन्य आरोपियों और साजिशकर्ताओं की तलाश जारी है। एनआईए लगातार इस दिशा में छापेमारी और जांच अभियान चला रही है।

Also Read : कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले: सरकारी कर्मियों का डीए बढ़ा, सारंडा को मिला अभ्यारण्य का दर्जा…