Saraikela : झारखंड में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने सरायकेला-खरसावां और चाईबासा जिले की सीमा पर स्थित जंगलों और पहाड़ी इलाकों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। बरामद IED का कुल वजन 44.5 किलोग्राम है। इनमें डेढ़ किलो के 15 IED, एक किलो के 14 IED और 500 ग्राम के 14 IED शामिल हैं। सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत को इंफॉर्मेशन मिली थी कि भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों ने कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी के जंगलों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कुछ साल पहले गोला-बारूद छिपाकर रखा था। सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी ने एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। यह अभियान 06 अगस्त को दलभंगा ओपी क्षेत्र के पहाड़ी और घने जंगलों में चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक नीले रंग के प्लास्टिक कंटेनर में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में IED मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी बमों को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई को लेकर पुलिस ने कहा है कि नक्सलियों की इस साजिश से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Read : घर में घुसकर किया था लूटपाट, पुलिस ने दो को दबोचा
Also Read : अक्सर करता था छेड़छाड़, इस चलते का’ट डाला महिला ने