Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयाडीह कान्हुभट्ठा इमली पेड़ के पास 20-21 अक्टूबर की मध्यरात्रि जुआ खेलने के दौरान विवाद में घायल हुए दीपक विभार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी अशोक दूबे (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस के अनुसार, मृतक की मां मधु विभार के बयान पर सिदगोड़ा थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान 29 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अशोक दूबे को बल्ले कॉम्प्लेक्स के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया
पकड़े जाने के बाद पूछताछ में अशोक दूबे ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि 20-21 अक्टूबर की रात वह दीपक विभार और अन्य लोगों के साथ जुआ खेल रहा था। विवाद के दौरान दोनों में हाथापाई हुई और गुस्से में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई

पुलिस के अनुसार, अशोक दूबे पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार अभियुक्तों को भी पकड़ा जाएगा

