Jamshedpur: जमशेदपुर के कदमा में एक नौकरानी घर से लाखों रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गई है। चोरी का यह मामला बबली गोराई के घर में सामने आया है। बबली गोराई विधवा हैं और उनके पति मनोरंजन गोराई की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनका घर उलियान रोड स्थित एसआरआई कृष्ण कॉम्प्लेक्स में है।
बबली गोराई ने पुलिस को जानकारी दी और नौकरानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आभूषण की चोरी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच हुई। कदमा थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस फरार नौकरानी की तलाश में लगी है और मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।