Deoghar : देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित राजबाड़ी रोड के एचडीएफसी बैंक में 22 सितंबर की दोपहर लगभग 12:45 बजे हुई सनसनीखेज बैंक डकैती कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विकास कुमार, सन्नी सिंह उर्फ सूरज कुमार सिंह, गौतम कुमार, अन्नू सिंह उर्फ राहुल सिंह, आकाश कुमार, सोनू कुमार, इन्द्रजीत उर्फ कुन्दन सिंह, रोहित कुमार, आनंद राज उर्फ टुकटुक, रितेश कुमार उर्फ छोटू और विशाल कुमार सिंह बताये गये। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस (7.65 मिमी), एक नकाब, दो एटीएम कार्ड, पांच लाख पचास हजार रुपये नकद, एक स्कोडा कार और दस मोबाइल फोन बरामद किया है,।
घटना के बाद पुलिस हरकत में, चार टीमें गठित
डकैती की घटना के तुरंत बाद देवघर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर/सारठ/मधुपुर) और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में चार विशेष छापामारी दलों का गठन किया गया। इन टीमों ने झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों में लगातार कई दिनों तक सघन अभियान चलाया। तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान की और क्रमवार कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।
तकनीकी जांच से मिला सुराग
पुलिस ने इस मामले की जांच में अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया। बैंक परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स का विश्लेषण कर अपराधियों की गतिविधियों का पता लगाया गया। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की गई।

संगठित गिरोह का हिस्सा थे अपराधी
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अपराधी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो पहले भी कई राज्यों में बैंक डकैती, लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि गिरोह ने झारखंड और बिहार के कई बैंकों की रेकी भी की थी।
एसपी ने की टीम की सराहना
देवघर पुलिस कप्तान सौरभ ने इस पूरे ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता पुलिस टीम की सजगता और आधुनिक जांच पद्धति का परिणाम है। पुलिस अब गिरोह के शेष सदस्यों और अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
Also Read : PLFI के दो उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे, कोयला कंपनियों से मांगते थे लेवी

