Ranchi : अगर आप जून महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी सूची के अनुसार, जून 2025 में देशभर में बैंकों में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा. यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में स्थानीय पर्व-त्योहारों और नियमित साप्ताहिक अवकाश के चलते होंगी.
हालांकि जून महीना आमतौर पर त्योहारों से कम भरा होता है, फिर भी इस महीने बैंकों की बंदी की संख्या काफी ज्यादा है. इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार, सभी रविवारों के साथ-साथ कुछ राज्यों में मनाए जाने वाले विशेष पर्व शामिल हैं.
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक बंद होने के बावजूद ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन और पासबुक प्रिंटिंग जैसी ऑनलाइन सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी.
पूरे देश में कब-कब बैंक रहेंगे बंद :
- 1 जून (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
- 6 जून (ईद-उल-अजहा) : केरल
- 7 जून (बकरीद) : सभी राज्यों में
- 8 जून (रविवार) : सभी जगह
- 11 जून (संत कबीर जयंती / सागा दावा) : हिमाचल प्रदेश और सिक्किम
- 14 जून (दूसरा शनिवार) : सभी जगह
- 15 जून (रविवार) : सभी जगह
- 22 जून (रविवार) : सभी जगह
- 27 जून (रथ यात्रा / कांग) : ओडिशा और मणिपुर
- 28 जून (चौथा शनिवार) : सभी जगह
- 29 जून (रविवार) : सभी जगह
- 30 जून (रेमना नी) : मिजोरम
झारखंड में 8 दिन बैंक रहेंगे बंद
झारखंड के ग्राहकों के लिए इस महीने कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें शामिल हैं :
- 1 जून (रविवार)
- 7 जून (बकरीद)
- 8 जून (रविवार)
- 14 जून (दूसरा शनिवार)
- 15 जून (रविवार)
- 22 जून (रविवार)
- 28 जून (चौथा शनिवार)
- 29 जून (रविवार)
केरल और मिजोरम में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद
- केरल में 6 से 8 जून तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.
- मिजोरम में 28 से 30 जून तक लगातार तीन दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
Also Read : बिहार के इन जिलों में करोड़ों की लागत से जल्द बनेगा पुल, मिली मंजूरी