Patna : पटना एयरपोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक के बैग में दो जिंदा कारतूस पाए गए. यह युवक इंडिगो की फ्लाइट (6E-6127) से हैदराबाद होते हुए मस्कट जाने वाला था. बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव के मद्देनज़र एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है और इसी कड़ी जांच के दौरान यह मामला सामने आया. पकड़े गए युवक की पहचान मो. राशिद अख्तर के तौर पर की है, जो मस्कट की एक निजी कंपनी में मजदूरी करता है और छुट्टियों में अपने गांव लौटा था. जब वह दोबारा काम पर लौटने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचा, तो सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग में दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
इंडिगो की सुरक्षा सीनियर एग्जीक्यूटिव ह. कुमारी को बैग की स्कैनिंग के दौरान कुछ संदिग्ध नजर आया, जिसके बाद बैग की मैनुअल जांच की गई. पूछताछ में राशिद ने दावा किया कि उसे नहीं पता कि कारतूस उसके बैग में कैसे पहुंचे. साथ ही वह कोई वैध लाइसेंस भी पेश नहीं कर सका. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मो. राशिद को तुरंत हिरासत में लिया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस घटना की पुष्टि एयरपोर्ट थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की.
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी
Also Read : CM नीतीश आज महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी
Also Read : झारखंड के कुछ जिलों में राहत तो कुछ में बरकरार रहेगी गर्मी
Also Read : रांची नगर निगम की नई पहल, अब बिजली से चलेगी पुरानी कचरा उठाने वाली गाड़ियां