Ramgarh : झारखंड से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार को जब्त कर ली। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की अशोक लीलैंड पिकअप वैन (नंबर JH03AS-0790) में अवैध शराब भरकर बिहार भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम ने छत्तरमांडू स्थित एम.आर. संस मोटर्स यार्ड में छापेमारी की, जहां संदेहास्पद वैन खड़ी मिली। स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में वैन की तलाशी ली गई। वैन के डाले पर प्लास्टिक की खाली ट्रे रखी थी। ट्रे हटाने पर फर्श पर लोहे की चादर से ढंका एक गुप्त बॉक्स मिला।
बॉक्स खोलने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, जिसमें 175 बोतलें Royal Stag और 600 कैन Haywards 5000 बियर शामिल हैं। मौके से वाहन चालक सह मालिक मोहम्मद खलील अहमद और खलासी नजीर हुसैन को गिरफ्तार किया गया। दोनों बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नकली शराब के अवैध कारोबार में शामिल हैं और यह माल रांची जिले के मुरी निवासी एक व्यक्ति सुरेश से मंगाया गया था।
पुलिस ने पिकअप वैन के साथ-साथ शराब, एक एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल जब्त कर लिया है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : 101 करोड़ के टेरर फंडिग मामले में बाप-बेटा गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने बिहार से किया अरेस्ट