Johar Live Desk : फुटबॉल के महानायक लियोनेल मेसी और विश्व चैंपियन अर्जेंटीना राष्ट्रीय फुटबॉल टीम 10 से 18 नवंबर 2025 के बीच केरल का दौरा करेगी। इसकी आधिकारिक पुष्टि अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) ने की है। इस दौरान टीम तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच खेलेगी। यह आयोजन केरल सरकार और रिपोर्लर ब्रॉडकास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा।
पहले हुई अफवाहों का खंडन
मई 2025 में कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि फीफा के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर के कारण अर्जेंटीना टीम केरल दौरे से इनकार कर सकती है। हालांकि, रिपोर्लर टीवी के प्रबंध निदेशक और संपादक एंटो ऑगस्टाइन ने इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा, “एएफए ने कोई रद्दीकरण नहीं किया है। तैयारियां पूरी जोश-खरोश से चल रही हैं और हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे गलत खबरें न फैलाएं।”
केरल के फुटबॉल प्रेमियों का उत्साह
केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहमान ने फेसबुक पर इस दौरे की घोषणा करते हुए कहा कि केरल के फुटबॉल प्रशंसकों का प्यार और समर्थन अर्जेंटीना टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में इस दौरे को लेकर खर्च की चिंता थी, लेकिन केरल सरकार ने एएफए को न्योता दिया, जिसके बाद सहयोग की संभावनाएं मजबूत हुईं। उन्होंने आगे कहा कि एएफए ने केरल के साथ फुटबॉल विकास कार्यक्रमों के लिए भी सहयोग करने में रुचि दिखाई है, जो राज्य में फुटबॉल के विकास को एक नया आयाम देगा।
14 वर्षों बाद होगा पहला भारत दौरा
मेसी और उनकी टीम ने इससे पहले 2011 में कोलकाता में फ्रेंडली मैच खेला था। 2025 का यह दौरा 14 वर्षों में उनका पहला भारत दौरा होगा।
2026 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम मैच
अर्जेंटीना की टीम 5 सितंबर को वेनेजुएला और 10 सितंबर को इक्वाडोर के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के बाद सीधे केरल आएगी। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाला यह प्रदर्शनी मैच 2026 फीफा विश्व कप की तैयारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
फुटबॉल को बढ़ावा देने की उम्मीद
इस दौरे से केरल में फुटबॉल को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। एएफए के सहयोग से राज्य में फुटबॉल के जमीनी स्तर पर विकास, प्रशिक्षण शिविर, और प्रतिभा खोज जैसे कार्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं, जो लंबे समय तक प्रभाव छोड़ेंगे।