Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लोकप्रिय डीसी लाउंज में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ युवकों ने वहां जमकर हंगामा और तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि साकची के रामदास भट्टा क्षेत्र के रहने वाले युवकों का लाउंज मालिक के बेटे से किसी निजी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था।
विवाद पहले साकची स्थित लाउंज के पास शुरू हुआ और मामला बढ़ते-बढ़ते बिष्टुपुर के मुख्य लाउंज तक पहुंच गया। गुस्से में युवकों ने अंदर घुसकर कुर्सियां, शीशे और सजावट की चीजें तोड़ दीं। अचानक हुए उपद्रव से वहां मौजूद ग्राहक और स्टाफ घबरा गए। कई लोग बाहर की ओर भागे, जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई।
घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने लाउंज को खाली कराया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि तोड़फोड़ करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। वहीं, लाउंज प्रबंधन ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद शहर के अन्य पब और लाउंज संचालकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Also read:रामदयालु रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेंगी नई सुविधाएं