Jamshedpur : जमशेदपुर के खाद्य निरीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हाता स्थित अभिनंदन होटल का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान होटल में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
खाद्य निरीक्षक ने जब होटल का वैध लाइसेंस मांगा, तो संचालक ने ठेला (फेरी) व्यवसाय का लाइसेंस दिखाया — जिसे अधिकारी ने तुरंत अमान्य करार दिया। यानी होटल बिना उचित अनुमति के बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान शोकेस में रखे ब्रेड को एक्सपायरी पाया गया, जिसे तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद रसोईघर का निरीक्षण किया गया, जहां खोआ का नमूना लिया गया और जांच के लिए उसे सील कर लैब भेजा गया।

खाद्य निरीक्षक संजय कुमार ने रसोई में काम करने वाले कर्मचारियों को टोपी और ड्रेस पहनने की सख्त हिदायत दी ताकि स्वच्छता मानकों का पालन हो सके।
पूरे निरीक्षण के दौरान उनके साथ अनुसेवक नरेश प्रसाद भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि रिपोर्ट आने के बाद होटल प्रबंधन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also read:जमशेदपुर के डीसी लाउंज में देर रात हंगामा, तोड़फोड़ से मची अफरा-तफरी, पुलिस जांच में जुटी