Jamshedpur: बहरागोड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 19 किलो अफीम के डोडे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बहरागोड़ा मेन रोड स्थित दादा होटल के पास रहने वाले अतुल कुंवर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में 19 किलो अफीम का डोडा बरामद हुआ। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
जांच में सामने आया है कि अतुल कुंवर लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा था और अलग-अलग इलाकों में अफीम की सप्लाई करता था। पूछताछ के दौरान उसने नेटवर्क और सप्लाई चेन से जुड़े कई अहम सुराग भी पुलिस को दिए।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और बरामद अफीम की जांच फॉरेंसिक लैब में कराई जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य नशा कारोबारियों में खलबली मच गई है।
Also read: डोबो पुल के पास ट्रक चालक से लूट, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा…