Patna : राजधानी पटना में आज यानी रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो बिल्डरों के बीच में भयंकर बवाल हो गया। तू-तू-मैं-मैं से शुरू हुई बात खूनी झड़प में बदल गयी। इस बवाल में एक बिल्डर ने दूसरे बिल्डर पर गोली चला दी, जिससे दूसरा बिल्डर जख्मी हो गया। घटना के बाद आरोपी बिल्डर मौके से फरार हो गया। यह मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत मौर्य विहार कॉलोनी से सामने आई है।
फोन पर शुरू हुई थी कहासुनी
पुलिस के अनुसार मौर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले लव कुश शर्मा और सूर्यकांत शर्मा, दोनों जमीन का कारोबार करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूर्यकांत का लव कुश शर्मा पर लाखों रुपये बकाया थे, जिसके चलते दोनों के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी। रविवार को पैसे के लेन-देन को लेकर फोन पर हुई कहासुनी के बाद सूर्यकांत, लव कुश के घर पहुंच गया। इसी दौरान लव कुश ने अपनी राइफल से सूर्यकांत पर गोली चला दी, जिससे वह बेतरह जख्मी हो गए। सूर्यकांत को दो गोलियां लगीं और उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
FSL की टीम पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लव कुश शर्मा के घर से एक सेमी-ऑटोमैटिक राइफल बरामद की। सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के बाद लव कुश शर्मा के परिवार ने पानी का मोटर चलाकर खून के निशान धोने की कोशिश की, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है, जो अभी फरार है।
Also Read : 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब और योजनाओं पर होगा असर!