Johar Live : लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांचे जा रहे इस मामले में लालू यादव पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति ने सीआरपीसी की धारा 197(1) और बीएनएसएस, 2023 की धारा 218 के तहत यह अनुमति दी है। ईडी ने पिछले साल अगस्त में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।
क्या हैं आरोप
लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली। पटना के कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से लालू के परिवार के सदस्यों को जमीन बेची। इस मामले में बिना किसी विज्ञापन या नोटिस के रेलवे में भर्ती की गई थी। सीबीआई का कहना है कि लालू यादव के परिवार ने पटना में 1,05,292 फुट जमीन विक्रेताओं से नकद भुगतान कर खरीदी थी। चार्जशीट में लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।
जमीन के बदले नौकरी मामले में घिरे लालू यादव का यह केस आज का नहीं ब्लकि उस समय का है जब लालू यादव 2004 से 2009 वर्ष तक रेल मंत्री थे। इस दौरान मध्यप्रदेश में रेलवे डी ग्रुप की भर्ती निकली थी। इस भर्ती में CBI ने आरोप लगाया कि जमीन के बदले नौकरी देना का घोटाला किया गया था और 18 मई 2022 को केस दर्ज किया गया था और जुलाई महिने में लालू यादव को गिरफ्तार किया गया था।
Also Read : गिरिडीह SP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड… जानिये क्यों
Also Read : हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, अपराधियों और उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर पुलिस को 30 लाख तक का इनाम
Also Read : धनबाद के इस डॉक्टर ने रचा इतिहास, महिला के पेट से निकाला 7.5 kg का स्प्लीन ट्यूमर
Also Read : बोकारो पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया धनंजय हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार
Also Read : पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश, सेना ने किया नाकाम
Also Read : रिम्स में जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़खानी, कॉरिडोर में नहीं था कोई सुरक्षा गार्ड
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब, राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर, स्कूल बंद, अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द