Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर रोड नंबर 2 लाइन में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मोहम्मद हलिम खान उर्फ राजू के घर की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे बक्से को तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये के सोना-चांदी के गहने और लगभग 20 हजार रुपये नकद शामिल हैं।
शुक्रवार तड़के जब मोहम्मद हलिम की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर टूटा हुआ बक्सा पड़ा है और आसपास कई सामान बिखरे हुए हैं। बक्सा खोलकर देखने पर पता चला कि सभी कीमती जेवर और नकदी गायब हैं। मोहम्मद हलिम के बेटे मोहम्मद तौसिफ ने बताया कि चोरी हुए गहने उनकी दादी और परिवार के अन्य सदस्यों के थे, जबकि नकदी उनके पिता की वर्षों की मेहनत की जमा पूंजी थी। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में पुलिस गश्त बेहद कमजोर है, जिससे चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं। लोगों ने रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

