
Barhi : अनुसूचित जनजाति (ST) दर्जे की मांग को लेकर कुर्मी समाज ने शनिवार को राज्यव्यापी रेल रोको आंदोलन किया। इसी कड़ी में बरही स्टेशन पर बड़ी संख्या में समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए। आंदोलन के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस आंदोलन को नया बल तब मिला जब मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो खुद आंदोलनकारियों के साथ ट्रैक पर उतर आए। वे अपने समर्थकों के साथ ट्रैक पर लेट गये। विधायक के समर्थन से प्रदर्शनकारियों का उत्साह बढ़ गया और आंदोलन और भी तेज होता दिखा।
पुलिस बल की तैनाती, प्रशासन अलर्ट पर
रेल ट्रैक जाम होने की सूचना पर प्रशासन सक्रिय हो गया। बरही स्टेशन परिसर और आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
आंदोलनकारियों की मांग और चेतावनी
कुर्मी समाज के नेताओं का कहना है कि वर्षों से उनकी मांगों को केंद्र सरकार नजरअंदाज कर रही है। वे ST दर्जे को अपने अधिकार से जुड़ा सवाल मानते हैं। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांग पर ठोस निर्णय नहीं लेती, विरोध जारी रहेगा।
यात्रियों को हो रही परेशानी
रेल ट्रैक जाम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में फंसे लोग प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
Also Read : मधुपुर में नकली लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए टिकट और मशीनें