कोडरमा के 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे अपग्रेड, मशीन खरीदारी के लिए मिले 2 करोड़

रांची : किसी भी जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रोल अहम होता है. कोई भी परेशानी हो तो मरीज को पहले वहीं लेकर इलाज के लिए पहुंचते है. ऐसे में मरीजों को इन केंद्रों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पहल की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इन केंद्रों में सुविधाएं बढ़ा रहा है. जिससे कि इलाज के लिए मरीजों को कहीं दूर न जाना पड़े. इस कड़ी में कोडरमा जिले के अंतर्गत चल रहे चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मशीनों की खरीदारी की जानी है. इसके लिए विभाग ने 2 करोड़ रुपए आवंटित किए है. इस राशि से रुपायडीह, परसाबाद, दरदाही और तिलैया डैम चारों केंद्रों के लिए मशीनों की खरीदारी की जाएगी.

जेम पोर्टल से होगी मशीनों की खरीदारी

स्वास्थ्य विभाग ने चार सेंटरों के लिए प्रति सेंटर 50 लाख रुपए राशि आवंटित की है. जिससे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मशीनों की खरीदारी की जाएगी. ये खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. वहीं टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन होगी. जिससे कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं होगी. वहीं मशीनों के संचालन से लेकर मेंटेनेंस की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की होगी. साथ ही सिविल सर्जन को यह भी देखना होगा कि इन मशीनों का संचालन तकनीकी रूप से जानकार स्टाफ करेंगे. जिससे कि मशीन का बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: हथियार के बल पर ग्रामीण बैंक में लूट, 5 लाख रूपये लूटकर भागे बदमाश