जमशेदपुर: टाटा मोटर्स का चेचिस लेकर जा रहे गोविंदपुर गिट्टी मशीन निवासी 18 वर्षीय कान्वाई चालक राहुल बिरुली की रविवार को सिमडेगा में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद चालक संघ ने टाटा मोटर्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संघ के नेताओं का कहना है कि प्रबंधन इस हादसे की जानकारी को दबाने की कोशिश कर रहा है।
कान्वाई चालक संघ के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने बताया कि रविवार सुबह इस हादसे की सूचना अन्य चालकों को मिली। मृतक राहुल बिरुली के माता-पिता को तुरंत घटनास्थल के लिए भेजा गया जहां अंतिम संस्कार की सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ज्ञानसागर प्रसाद ने यह भी बताया कि करीब 25 दिन पूर्व इसी तरह की एक घटना और भी हुई थी जिसमें चालक सुखदेव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया गया था।
संघ का आरोप है कि लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद टाटा मोटर्स प्रबंधन सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहा है और हादसों की सूचना को छिपाने की कोशिश कर रहा है। इससे चालक समुदाय में नाराज़गी है।
Also read: CBSE के सभी स्कूलों में लगेगा शुगर बोर्ड, बच्चों के स्वास्थ्य पर अब होगी खास निगरानी…
Also read: पिटाई के बाद हिरासत में नाबालिग की मौत, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब…
Also read: जमशेदपुर को मिला नया DC, “कर्ण सत्यार्थी” को सौंपी गई पूर्वी सिंहभूम की कमान…
Also read: जमशेदपुर को मिला नया DC, “कर्ण सत्यार्थी” को सौंपी गई पूर्वी सिंहभूम की कमान…