Ranchi : झारखंड की राजनीति में एक नया प्रशासनिक घोटाला सामने आया है। कांके अंचलाधिकारी (C.O) जय कुमार राम पर पुश्तैनी जमीन की फर्जी जमाबंदी करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला तब और गरमा गया जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने DC मंजूनाथ भजंत्री को पत्र लिखकर CO के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकारी पद का दुरुपयोग कर निजी स्वार्थ के लिए जमीन की दोहरी जमाबंदी कराई गई है, जो पूरी तरह अवैध है। मरांडी ने इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारी को निलंबित करने और उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ऐसे मामलों में पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर दिया है।
क्या है पूरा मामला :
कांके अंचलाधिकारी (CO) पर स्वार्थवश अवैध तरीके से दोहरा जमाबन्दी कायम करने का गंभीर आरोप लगा है। आवेदक मुस्तफा खलीफा ने शिकायत की है कि उनकी पुश्तैनी जमीन मौजा-पिठोरिया, थाना नं0-09 में खाता नं0-355 में दर्ज प्लॉट नं0-786, 425, 256 का कुल रकवा 4.49 एकड़ है। यह जमीन हनीफ खलीफा के नाम पर खतियान और रजिस्टर पंजी-II में दर्ज है।
आवेदक के मुताबिक, कांके अंचलाधिकारी जय कुमार राम ने 03 अप्रैल 2025 को बिना किसी आधार के इस जमीन की दोहरी जमाबन्दी सलीमा खातून के नाम से कर दी। आवेदक ने हल्का कर्मचारी से जानकारी ली, तो उसने अनभिज्ञता जताई और कहा कि उसने इस जमाबन्दी की अनुशंसा नहीं की। इसके बाद कांके C.O. ने इस जमीन का लगान रसीद जारी कर दिया, जिसके आधार पर दो जमीन दलाल अनिल राम और मो. शहीद ने विवादित भूमि पर कब्जा करने और बेचने की कोशिश की। जब आवेदक और उसके परिवार ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई, जिसकी वजह से इलाज चल रहा है।
उक्त जमीन का मामला फिलहाल अनुमंडल न्यायालय में लम्बित है, जिसका वाद सं0-50/2024 है और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है। आवेदक ने कांके C.O. के खिलाफ जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी
Also Read : CM नीतीश आज महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी
Also Read : जम्मू-कश्मीर: 19 मई से फिर खुलेंगे सीमावर्ती इलाके के स्कूल
Also Read : मयंक यादव फिर से चोटिल, IPL 2025 से बाहर – NCA और BCCI पर उठे सवाल
Also Read : पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गो’ली मा’रकर ह’त्या, बाइक ओवरटेक कर दिया घटना को अंजाम
Also Read : नगर निगम एक्टिव मोड में, मॉनसून से पहले नालियों की सफाई शुरू