Johar Live Desk : बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत अब हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने को तैयार हैं. लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की तलाश कर रही कंगना को आखिरकार एक बड़ा ब्रेक मिल गया है. मिली जानकारी के अनुसार कंगना जल्द ही हॉलीवुड की साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म ‘Blessed Be The Evil’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.
इस फिल्म में कंगना के साथ हॉलीवुड अभिनेता टायलर पोसी और सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन भी अहम किरदारों में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे हैं, और इसकी शूटिंग इस गर्मी न्यूयॉर्क में शुरू होने वाली है. फिल्म की कहानी एक ईसाई शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गर्भपात के दर्दनाक अनुभव से उबरने की कोशिश कर रहा है. एक नई शुरुआत की तलाश में वे एक पुराना, सुनसान खेत खरीदते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चलता है कि यह जगह खौफनाक रहस्यों से भरी हुई है. यहां उनका सामना एक दुष्ट शक्ति से होता है, जो उनकी मानसिक और भावनात्मक परीक्षा लेने लगती है.
Kangana Ranaut Makes Hollywood Leap With Horror Drama ‘Blessed Be the Evil’; Production Avoids Trump Tariffs by Shooting in New York (EXCLUSIVE) https://t.co/z7wiD8S0Ba
— Variety (@Variety) May 9, 2025
निर्देशक अनुराग रुद्र का कहना है कि यह फिल्म केवल डरावनी नहीं, बल्कि दर्शकों को भावनात्मक रूप से भी झकझोर देगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कंगना की बेहतरीन अदाकारी इस कहानी को वैश्विक दर्शकों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएगी. हॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब कंगना रनौत की यह एंट्री भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण है. उनके फैंस के लिए यह खबर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.
Also Read : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की जल-थल और वायु सेना के प्रमुखों के साथ अहम बैठक
Also Read : उत्तराखंड के तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी हाई अलर्ट