Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों—लाल बाबू चंद्रवंशी (40) और दीपू चंद्रवंशी उर्फ रवानी, दोनों निवासी गाराबासा (गोवर्धन बाबा मंदिर के पास)—के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
घटना 16 अक्टूबर की सुबह करीब 11:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, किशोरी किसी काम से घर से निकली थी, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाके में खोजबीन की, परंतु कोई पता नहीं चला। इसके बाद 17 अक्टूबर को परिवार ने बागबेड़ा थाना पहुंचकर अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
परिवार का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने किशोरी का अपहरण गाली-गलौज और जान से मारने की नीयत से किया। इसके साथ ही, उन्होंने छेड़खानी और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।