Patna : पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दुपुलूआ दुर्गा मंदिर के पास एक नाबालिग जूस विक्रेता सुमन कुमार (15) पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई। गंभीर रूप से घायल सुमन को तत्काल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हमला पहले से चल रहे विवाद के चलते हुआ। पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि पिछले दो दिनों से कुछ लड़कों के साथ विवाद चल रहा था। आज सुबह 4-5 नाबालिग बदमाश बाइक से आए और जूस पीने के बहाने सुमन पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
पीड़िता की बहन मुस्कान ने बताया कि पिता घर पर थे और वह भी घर में थी, तभी पड़ोसी ने आकर बताया कि उनके भाई को चाकू मार दिया गया है। सुमन को पास के लोग स्कूटी पर बैठाकर इलाज के लिए ले गए।

ASP अभिनव ने कहा कि सुमन अपने पिता के साथ जूस का ठेला लगाता है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमला स्कूल में क्लास रूम को लेकर हुए विवाद का बदला हो सकता है। पीड़ित भैरव के अनुसार, सुमन दयानंद बॉयज स्कूल का 9वीं कक्षा का छात्र है। कल भी वही लड़के सुमन को खोज रहे थे और आज सुबह जूस दुकान पर हमला कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

