Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख घोषित कर दी है। यह प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगी।
कहां और कैसे होगी जांच?
प्रमाण पत्रों की जांच जेएसएससी के ऑफिस में दो पालियों में होगी।
- पहली पाली: सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक
उम्मीदवारों को पाली शुरू होने से 1 घंटा पहले पहुंचना जरूरी है।
क्या-क्या लाना जरूरी है?
हर उम्मीदवार को ये चीजें साथ लानी होंगी:
- ऑनलाइन आवेदन में दिए गए सभी दस्तावेजों के ओरिजिनल
- सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
- हाल ही का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट
- लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- J-TET पास सर्टिफिकेट
- आरक्षण/स्थानीयता/दिव्यांग/खेलकूद/पारा शिक्षक आदि से जुड़े सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
ध्यान रहे:
अगर कोई उम्मीदवार तय समय पर जांच के लिए नहीं आता है या जरूरी दस्तावेज नहीं लाता, तो उसे दोबारा मौका नहीं मिलेगा और उसका दावा रद्द किया जा सकता है। इसलिए सभी उम्मीदवार समय पर और पूरी तैयारी के साथ जांच के लिए पहुंचे।
Also Read : ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी बारिश, कई मकान गिरे