Ranchi: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB) को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के आदेश का पालन न करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। मामला 23 दिसंबर 2025 को एक वेब पोर्टल पर प्रकाशित खबर से जुड़ा है, जिसमें बेरमो के महुवाटांड़ क्षेत्र में अवैध बालू खनन की जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए हो रहे इस अवैध खनन से स्थानीय लोग परेशान हैं। इसी आधार पर NGT ने स्वतः संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किए थे। लेकिन आदेशों का अनुपालन समय पर न होने के कारण JSPCB पर यह दंड लगाया गया।
Also read:जमशेदपुर में दोस्त की बलि देकर तंत्र-मंत्र की साधना, आरोपी संदीप समेत पांच हिरासत में…
Also read:सांसद महुआ माजी के सुरक्षाकर्मी ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया रुपये और सोने की चेन से भरा पर्स
