Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झामुमो इस बार बिहार की छह सीटों पर स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने बताया कि इस निर्णय को धनतेरस के शुभ अवसर पर लिया गया है। चुनाव लड़ने वाली सीटें हैं — चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गठबंधन दलों, विशेषकर राजद और कांग्रेस से सीटों को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन झामुमो को प्राथमिकता नहीं दी गई। इस वजह से पार्टी ने अब अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
गठबंधन की समीक्षा का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, “हम अब लगातार समझौते की राजनीति नहीं करेंगे। झारखंड में भी हम गठबंधन की समीक्षा करेंगे। हम सबकुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अपने आत्मसम्मान पर समझौता नहीं करेंगे।” उनके इस बयान से यह साफ संकेत मिलता है कि भविष्य में महागठबंधन में खटास पैदा हो सकती है।

साथ ही, प्रेस वार्ता में झामुमो ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन के नाम भी शामिल हैं। पार्टी ने यह सूची चुनाव आयोग को भेज दी है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, “बिहार चुनाव अब बहुपक्षीय होगा और हमारी कोशिश होगी कि सभी छह उम्मीदवार जीत दर्ज करें।”
Also read:जमशेदपुर आम बगान में पटाखा दुकानों की जांच, अग्निशमन विभाग ने दिए सख्त निर्देश…
Also read:होटल और लॉज में नगर निगम की छापेमारी, पांच प्रतिष्ठानों पर ठोका जुर्माना
Also read:JMM 15 अक्टूबर को घोषित करेगा घाटशिला उपचुनाव उम्मीदवार का नाम…