Pakur : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रखंड समिति की एक आवश्यक बैठक प्रखंड कार्यालय, धनुष पूजा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 27 मई को जिला मुख्यालय, गोकुलपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तय करना था।
प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सरना धर्म कोड अथवा आदिवासी धर्म कोड लागू किए बिना जातिगत जनगणना कराने का निर्णय आदिवासी समुदाय के हितों की उपेक्षा का परिचायक है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह नीति उसकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।
उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी और हमारे नेता, माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन हमेशा से आदिवासियों के अधिकारों और हितों की लड़ाई लड़ते आए हैं। यदि सरना धर्म कोड लागू नहीं किया गया, तो झामुमो राज्यभर में जातिगत जनगणना नहीं होने देगी।”
शेख ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 27 मई को जिला मुख्यालय में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होकर सरकार के इस निर्णय का विरोध करें।
बैठक में प्रखंड सचिव राजेश सरकार, उपाध्यक्ष अजफरूल शेख, रामसिंग टूडू, इस्माइल रहमान, कोषाध्यक्ष पतरस सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Also read: देश में लगातार फैल रहा है कोविड19, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा मामले आये सामने…
Also read: MGM अस्पताल की शिफ्टिंग में आई तेजी, DC ने लगाई फटकार …
Also read: झारखंड में परीक्षा घोटालों पर NHRC सख्त, बसंत महतो की शिकायत पर जांच के आदेश…