New Delhi : रिलायंस जियो ने एक नया और किफायती क्लाउड कंप्यूटर जियो-पीसी लॉन्च किया है। यह एक ऐसा वर्चुअल डेस्कटॉप है जो किसी भी सामान्य टीवी को स्मार्ट कंप्यूटर में बदल सकता है। इसके लिए किसी महंगे हार्डवेयर की जरूरत नहीं है।
जिन लोगों के पास जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर है, वे सिर्फ ₹400 प्रतिमाह देकर इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं। खास बात यह है कि नए यूजर्स एक महीने तक इस सेवा का मुफ्त इस्तेमाल कर सकेंगे।
जियो-पीसी पर गेमिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और ऑफिस वर्क जैसे सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। इसमें 512GB क्लाउड स्टोरेज और सभी जरूरी AI टूल्स शामिल हैं।
जियो ने इसके लिए अडोबी एक्सप्रेस जैसे पॉपुलर डिज़ाइन टूल को भी फ्री में उपलब्ध कराया है। जियो-पीसी वायरस और हैकिंग से भी पूरी तरह सुरक्षित है। बस अपने टीवी से कीबोर्ड और माउस जोड़ें, ऐप खोलें और कंप्यूटर का मजा लें। कंपनी का कहना है कि ₹50,000 तक का कंप्यूटर अब सिर्फ ₹400 महीने में हर किसी की पहुंच में होगा।
Also Read : ABVP ने राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 का किया विरोध, MLA को सौंपा ज्ञापन
Also Read : रामगढ़ में 480 किलो डोडा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Also Read : CM को चायवाले की सलाह, कहा: इस बार मुख्यमंत्री बनें तो डिफेंडर लीजिए…