Jamshedpur : जमशेदपुर अब पर्यटन मानचित्र पर नई चमक बिखेरने जा रहा है। चाकुलिया प्रखंड के अमलागोड़ा रोड स्थित 78 हेक्टेयर (लगभग 195 एकड़) में फैला विशाल इकोलॉजिकल पार्क बनकर तैयार हो गया है। यह राज्य का सबसे बड़ा पार्क होगा, जिसका उद्घाटन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने वाले हैं। यह पार्क अपनी भव्यता और विविधताओं के कारण झारखंड ही नहीं, बल्कि ओडिशा, बंगाल और बिहार जैसे पड़ोसी राज्यों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। इतनी बड़ी परिधि और आधुनिक सुविधाओं वाला पार्क इन राज्यों में और कहीं नहीं है। पार्क का निर्माण कार्य चाकुलिया के रेंजर दिग्विजय सिंह की देखरेख में हुआ है और इसे बेहद कम समय में तैयार किया गया। इस परियोजना पर लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत आई है।
पार्क में पर्यटकों के मनोरंजन और सुकून के लिए कई विशेष आकर्षण बनाए गए हैं। इसमें चार प्रकार के म्यूजिकल फव्वारे, बोटिंग क्लब, तैराकी की सुविधा, नवग्रह पार्क, विशाल कैंटीन, कम्युनिटी हॉल, कैक्टस गार्डन, रोज गार्डन, औषधीय पौधों का उद्यान, सफेद और लाल चंदन का वन, शिव कुंड, प्राचीन मूर्तियां, चिल्ड्रन पार्क और सीनियर सिटीजन जोन शामिल हैं। पर्यटकों की रुकने और आराम की सुविधा के लिए रेस्ट हाउस भी बनाया गया है।
वन विभाग के सचिव, पीसीसीएफ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पार्क का निरीक्षण कर इसकी सराहना कर चुके हैं। रेंजर दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस को बताया कि यह पार्क न केवल मनोरंजन और रोमांच का केंद्र होगा बल्कि पर्यावरण शिक्षा और धार्मिक महत्व का संगम भी बनेगा। उनकी मानें तो “जो भी पर्यटक यहां आएंगे, वे हरियाली और आधुनिक सुविधाओं से सजे इस पार्क की चकाचौंध देखकर तनाव भूल जाएंगे और प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे।
भौगोलिक दृष्टि से चाकुलिया की स्थिति भी इस पार्क को विशेष बनाती है, क्योंकि यह क्षेत्र बंगाल और ओडिशा की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में यहां तीनों राज्यों से पर्यटकों के हर मौसम में आने की संभावना है। आने वाले दिनों में यह पार्क न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगा।
Also Read : BREAKING : बोकारो में रेलवे साइडिंग पर अंधाधुंध फा’यरिंग, एक को लगी गो’ली