Ranchi : झारखंड का इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहना बटोर रहा है। राजस्थान में हुए बिजनेस समिट-2025 के दौरान नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने झारखंड की विकास योजनाओं और निवेश की संभावनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि रांची समेत राज्य के कई शहरों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, पर्यटन और आईटी सेक्टर में तेज़ी से कार्य हो रहा है, जिससे देश-विदेश के निवेशकों का ध्यान झारखंड की ओर आकर्षित हो रहा है।
रांची को मिल रहा स्मार्ट सिटी का रूप
राजधानी रांची को एक स्मार्ट और फ्यूचर सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
वर्तमान में 84 किमी का रिंग रोड मौजूद है।
इसके अलावा, 196 किमी लंबा आउटर रिंग रोड और 45 किमी इनर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।
तीनों रिंग रोड आपस में जुड़ी होंगी और इन्हें जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर 4 लेन से 10 लेन तक की जाएगी।
यह केवल एक ट्रैफिक समाधान नहीं बल्कि एक समग्र शहरी विकास की ओर कदम है।
अर्बन सिविक टावर और ट्रेड सेंटर
रांची स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाला अर्बन सिविक टावर और ट्रेड सेंटर आने वाले समय में निवेश और रोजगार का बड़ा केंद्र बनेंगे।
ट्रेड सेंटर को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहले से ही कार्यरत है, जिससे पूरे शहर की निगरानी की जा रही है।
स्मार्ट सिटी में 1.5 लाख लोगों के रहने की आधुनिक व्यवस्था विकसित की जा रही है।
पर्यटन और कनेक्टिविटी में भी अपार संभावनाएं
राज्य में पर्यटन को भी नए सिरे से बढ़ावा दिया जा रहा है।
हवाई, रेल, सड़क और जलमार्ग चारों माध्यमों से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है।
एयरपोर्ट का विस्तार और इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण योजना में शामिल है।
अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर और मॉल भी विकसित किए जा रहे हैं।
निवेशकों के लिए बेहतर माहौल
सुनील कुमार ने देशभर से आए उद्योगपतियों और निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग दे रही है।
उन्होंने झारखंड को एक “उभरता हुआ औद्योगिक राज्य” बताते हुए कहा कि यहां की GDP ग्रोथ देश के औसत से बेहतर है और आईटी व टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में व्यापक अवसर हैं।
Also Read : 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब और योजनाओं पर होगा असर!