Jamshedpur : बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में मार्च 2026 तक कुल 400 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह जानकारी बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने सोमवार को दी।
वे जमशेदपुर के बिष्टुपुर शाखा में दुर्गोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के साथ-साथ, बैंक में कार्यरत करीब 300 अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन दिया जाएगा।
संविदा कर्मियों को भी मिलेगा स्थायित्व
विभा सिंह ने बताया कि बैंक में फिलहाल संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्थायी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस पर बैंक बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।

बैंक की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार
चेयरमैन ने कहा कि वर्ष 2022-23 में बैंक को करीब 90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था और एनपीए (डूबते कर्ज) का स्तर 52% तक पहुंच गया था। लेकिन सुधारात्मक कदमों की बदौलत अब यह घटकर 9% पर आ गया है। शुद्ध एनपीए भी 22% से घटकर सिर्फ 3% रह गया है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बैंक लाभ में रहा है और इस बार बैंक ने पहली बार 28 करोड़ रुपये का आयकर भुगतान भी किया है, जो उसकी मजबूत होती आर्थिक स्थिति का संकेत है।
4500 करोड़ रुपये का कारोबार और 16 लाख खाताधारी
फिलहाल झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के राज्यभर में लगभग 16 लाख खाताधारक हैं और बैंक का कुल कारोबार करीब 4500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
Also Read : दुर्गापूजा 2025 में शांति और सुरक्षा के लिए सिमडेगा पुलिस की अपील