Ranchi : झारखंड JSSC CGL परीक्षा से जुड़े घोटाले की जांच अब और अधिक गंभीरता के साथ आगे बढ़ेगी। अब तक इस केस की जांच कर रही CID की जगह, अब आईपीएस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (SIT) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर गठित इस एसआईटी का नेतृत्व झारखंड जगुआर के आईजी अनूप बिरथरे को सौंपा गया है। उनके साथ सीआईडी के डीआईजी चंदन कुमार झा और एससीआरबी के डीआईजी वाईएस रमेश को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इस मामले की जांच का सीधा प्रभार अब विशेष शाखा के एसपी हरदीप पी जनार्दनन को सौंपा गया है।
इससे पहले, जांच की कमान डीएसपी रैंक के अधिकारी के पास थी। सीआईडी की अब तक की कार्रवाई में 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है।
दरअसल, इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने सीआईडी द्वारा दायर शपथ पत्र पर असंतोष जताया और जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एसआईटी गठित करने का आदेश दिया। इसी के बाद पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नई एसआईटी का गठन किया है।
झारखंड एसएससी परीक्षा में हुए कथित भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर अब निगाहें इस नई एसआईटी की जांच पर टिकी हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि सच सामने आएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Also Read : बिहार में 15 ग्रिड सब-स्टेशनों पर बिजली स्टोरेज की योजना शुरू