Ranchi : झारखंड में छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार भी रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर समेत कई जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तैनात की जाएंगी। लाखों श्रद्धालु नदियों, तालाबों और जलाशयों के किनारे पूजा करने आते हैं, इसलिए सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने विशेष इंतजाम किए हैं।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि सभी रिहर्सल और मॉकड्रिल पूरी कर ली गई हैं। घाटों पर जलस्तर की निगरानी, नाविकों की मदद और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। टीमें हमेशा अलर्ट रहेंगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
रांची के प्रमुख घाटों जैसे हरमू, कांड्रा रोड, कांके डैम, रांची लेक, हटिया और धुर्वा में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जलाशयों की गहराई का पता लगाकर सुरक्षा चिन्ह लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रहें। स्थानीय गोताखोर और वॉलेंटियर समूहों के साथ मिलकर मॉकड्रिल भी की गई है।

एनडीआरएफ की टीमें पुलिस, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेंगी। भीड़ नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मांगे।
प्रशासन घाटों पर लगातार निगरानी रख रहा है। रांची नगर निगम सफाई, जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था का ध्यान रख रहा है। हर घाट पर रेस्क्यू बोट, प्राथमिक उपचार केंद्र और सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं।
Also Read : जमशेदपुर में छठ महापर्व की तैयारियां पूरी, सूर्य मंदिर समिति देगी 1100 व्रतधारियों को मुफ्त पूजन सामग्री