Ranchi : रांची के डोरण्डा स्थित झारखंड सशस्त्र पुलिस-1 परिसर में 13 से 17 अक्टूबर तक आयोजित 20वीं राज्य पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का समापन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “पुलिस की जिम्मेदारी केवल कानून लागू करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज की सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक भी है। ऐसे आयोजन पुलिसकर्मियों की दक्षता को निखारते हैं और उन्हें नई चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।”
इस आयोजन में राज्य के सात क्षेत्रीय दलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के 12 विषयों में पुलिसकर्मियों ने अपनी बहुआयामी दक्षता दिखाई। प्रमुख प्रतियोगिताओं में विधि विज्ञान, मेडिको-लीगल परीक्षा, घटनास्थल फोटोग्राफी, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, श्वान दस्ता और एंटी-सबोटेज चेक शामिल थे। समापन समारोह में सभी विषयों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा तीन उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ताओं को “डा. बी. बी. सहाय मेमोरियल ट्रॉफी” और नगद पुरस्कार देकर उनके कार्य को सराहा गया।
समारोह की भव्यता पुलिस बैंड की धुनों और मार्चपास्ट ने बढ़ा दी। ड्यूटी मीट-2025 ने यह साबित कर दिया कि झारखंड पुलिस केवल सुरक्षा देने वाली संस्था नहीं, बल्कि लगातार खुद को सुधारने और बेहतर बनाने वाली टीम है।

Also Read : अखलातुर मामला : LeT से जुड़े बिहार के मजदूर के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट