Gumla : गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आदिवासी नायक की महान विरासत को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. शिबा नारायण साहू और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान सभी विभागों के छात्र-छात्राएँ और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
कॉलेज द्वारा इस अवसर पर निबंध लेखन, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने झारखंड की संस्कृति और परंपरा को अपनी रचनात्मक प्रतिभा के साथ प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. साहू ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं को सदैव राष्ट्रहित के लिए प्रेरित करता रहेगा। वहीं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने छात्रों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा दी।
कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने ऑनलाइन जुड़कर समारोह की सराहना की और बिरसा मुंडा के भारत की स्वतंत्रता तथा आदिवासी अधिकारों में महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। अंत में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए।

प्रतियोगिताओं के परिणाम
निबंध लेखन प्रतियोगिता
- प्रथम – अजीत ताना भगत (AE 5th sem.)
- द्वितीय – चिंकू भाई पटेल (ME 1st sem.)
- तृतीय – साक्षी कुमारी (EE 1st sem.)
चित्रकला प्रतियोगिता
- प्रथम – संजीव लाकड़ा (ME 1st sem.)
- द्वितीय – श्रेया हर्षित (CE 5th sem.)
- तृतीय – कुमारी मुस्कान राज (EE 3rd sem.)
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
- प्रथम – साक्षी कुमारी (BCA 1st sem.) एवं सुप्रिया कुमारी (EE 3rd sem.)
- द्वितीय – संजना कुमारी (EE 1st sem.) एवं राजनंदनी कुमारी (CE 1st sem.)
- तृतीय – अनुप कुमार चौधरी (CE 1st sem.) एवं रौशन कुमार डायबे (ME 5th sem.)
कार्यक्रम ने कॉलेज परिसर में एकता, सांस्कृतिक गौरव और शैक्षणिक सहभागिता की भावना को और मजबूत किया। सभी प्रतिभागियों के उत्साह ने इस आयोजन को एक यादगार अवसर बना दिया।
Also Read : बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अर्पित की श्रद्धांजलि

