Ranchi : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। मंगलवार सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही 11:10 बजे शुरू हुई, विपक्ष ने विरोध जताना शुरू कर दिया। विधायक प्रदीप यादव ने एसआईआर वापस लेने की मांग उठाई, जिसके बाद सदन में “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारों की गूंज सुनाई देने लगी।
विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक एक बार फिर आमने-सामने आ गए और वेल में पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। इस दौरान कुछ विधायकों ने विरोध में पोस्टर भी फाड़े। लगातार शोर-शराबे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।
गौरतलब है कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही सदन में माहौल गरम है। पहले दिन से ही विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और कई मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिल रही है।
Also Read : 552 सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि बढ़ाने पर मंथन, डीआईजी ने भेजा प्रस्ताव
Also Read : पलामू पुलिस के जवान अजय कुमार पांडेय ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, कुछ दिन पहले हुआ था एक्सीडेंट
Also Read : बिहार वोटर अधिकार यात्रा : राहुल-प्रियंका को मिला तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का साथ
Also Read : शेयर बाजार में गिरावट की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के