Ranchi : झारखंड विधानसभा के पूरक मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सत्ता पक्ष जहां 130वें संशोधन का विरोध कर रहा था, वहीं विपक्ष सूर्या हांसदा एनकाउंटर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहा था। बढ़ते हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष से अपने विधायकों को अपनी सीट पर बुलाने का आग्रह भी किया।
यह पूरक मॉनसून सत्र 22 अगस्त से शुरू हुआ है और 28 अगस्त तक चलेगा। सत्र के पहले दिन 22 अगस्त को राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया, जिसकी राशि 4296 करोड़ 62 लाख रुपये है। सत्र के दौरान झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2025, झारखंड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक, 2025, और झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025 के पेश होने की संभावना है। गौरतलब है कि इससे पहले 1 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रस्तावित मॉनसून सत्र को पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण 4 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 22 अगस्त से पूरक सत्र की शुरुआत हुई।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : सोशल मीडिया पर निगरानी तेज, EOU ने 432 आपत्तिजनक पोस्ट चिह्नित किए