झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने सदन में उठाया ओबीसी आरक्षण का मुद्दा

रांची। झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन साेमवार को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने सदन में ओबीसी आरक्षण का मामला उठाया। अल्पसूचित सवाल में उन्होंने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव करा लिया गया। जल्द ही नगर निकायों के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार आगामी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करना चाहती है या नहीं।

इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह मामला सरकार के सामने विचाराधीन है। समिति का गठन होना है, उसके बाद आरक्षण लागू करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी। मंत्री के जवाब पर अंबा प्रसाद ने कहा कि दिसंबर में ही कहा गया था कि समिति का गठन विचाराधीन है। आखिर कब तक मामला विचाराधीन रहेगा। सरकार इस पर स्पष्ट जवाब दे, तो इस पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया कि पंचायत चुनाव के कारण समिति का गठन नहीं हुआ था। जल्द ही समिति का गठन कर लिया जाएगा।