
Ranchi : झारखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवा विभाग के तहत संचालित झारखंड स्टेट डेटा सेंटर (JHSDC) द्वारा झारभूमि पोर्टल को अब नए और उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर JHSDC 2.0 में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस तकनीकी बदलाव के कारण झारभूमि (Jharbhoomi) पोर्टल 19 सितंबर से 25 सितंबर, 2025 तक पूरी तरह से बंद रहेगा।
इस दौरान राजस्व विभाग की सभी नागरिक-केंद्रित सेवाएं (जैसे ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड देखना, आवेदन करना आदि) अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस असुविधा के लिए धैर्य और सहयोग बनाए रखें।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि Suo-moto Mutation के तहत किसी भी प्रकार के लेन-देन को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी उपाय किए गए हैं, ताकि नागरिकों को भविष्य में कोई नुकसान न हो।
Also Read : लापरवाही पड़ी भारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित पूरे कार्यालय का वेतन रोका गया
Also Read :NH पर नाले में मिला अधेड़ व्यक्ति का श’व, शिनाख्त में जुटी पुलिस
Also Read : तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का चौथा दिन, सहरसा में तीन जनसभाएं
Also Read : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 264 अंक टूटा, अदाणी समूह के शेयरों में उछाल
Also Read : iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू, दिल्ली-मुंबई में Apple स्टोर के बाहर लंबी कतारें