जमशेदपुर: बिरसानगर क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी और उससे जुड़ी असामाजिक गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बैनर तले लोगों ने बिरसानगर थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा।
ज्ञापन में खास तौर पर ज़ोन संख्या 1, संतोषी मंदिर (पानी टंकी) के आसपास नशेड़ियों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताई गई। शिकायत में बताया गया कि हाल ही में पानी टंकी के पास कुछ युवक, जो गांजा और अन्य मादक पदार्थों के नशे में धुत थे, ने एक युवती को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद बिरसानगर थाना को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी पहले ही भाग चुके थे।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इलाके में गांजा और अन्य ड्रग्स की खुलेआम बिक्री स्थानीय युवाओं द्वारा की जा रही है, जिससे सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है। महिलाएं और बच्चियां शाम और दोपहर के वक्त खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं।
स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी से मांग की है कि पानी टंकी के पास नियमित रूप से पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए ताकि नशे की गतिविधियों पर लगाम लग सके और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो। साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियानों के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई ठोस असर नजर नहीं आ रहा है।