Ranchi : जेसीआई रांची द्वारा आयोजित 28वें एक्सपो उत्सव का समापन समारोह भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सात दिनों तक चले इस मेले के अंतिम दिन मोरहाबादी मैदान में भारी भीड़ उमड़ी, जहां लोग खरीदारी और मनोरंजन का आनंद उठाते नजर आए। स्टॉल धारकों ने भी आयोजन को बेहद संतोषजनक बताया।
समापन समारोह की शुरुआत जेसीआई रांची के अध्यक्ष प्रतीक जैन ने सभी स्टॉल धारक, मेले में आए लोग, जेसीआई के सदस्य और सम्मानित अतिथियों का स्वागत कर की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एफ.एस अंकुर झुनझुनवाला ने जेसीआई रांची की सराहना करते हुए कहा कि एक्सपो उत्सव न केवल रांची, बल्कि पूरे जेसीआई इंडिया का गौरव है। उन्होंने आयोजन की सफलता के पीछे अनुभव और समर्पण की भूमिका को भी रेखांकित किया।
विशिष्ट अतिथि, मंडल अध्यक्ष जेएफडी एडवोकेट गौरव अरोड़ा ने कहा कि जेसीआई रांची के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उन्हें हमेशा खुशी और उत्साह मिलता है।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एफ.एस रखी जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में एक्सपो उत्सव की बढ़ती प्रतिष्ठा और रांचीवासियों के बीच इसकी लोकप्रियता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह आयोजन वर्षों से निखरता रहा है और नए व पुराने सदस्यों की मेहनत इसके हर साल सफल आयोजन में दिखाई देती है।
समापन समारोह में एक्सपो उत्सव 2025 के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल ने सभी सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। कुछ प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार रहे:
- सुपर स्टार ऑफ एक्सपो – आदित्य जालान, देवेश जैन, सिद्धार्थ चौधरी, सृजन हेतंसरिया, विनय मंत्री
- चीफ को ऑर्डिनेटर रिकग्निशन अवॉर्ड – सक्षम मोदी
- एक्सपो पंचरत्न – पीयूष केडिया, प्रवीण अग्रवाल, ऋषभ जैन, ऋषभ जालान, तरुण अग्रवाल
- एक्सपो अर्जुन – पंकज साबू, प्रशांत पाटोदिया, रॉबिन गुप्ता, संजय शर्मा, सुशील केडिया, मोहित वर्मा
- एक्सपो भूषण – ऋषभ अग्रवाल
- एक्सपो पद्मभूषण – सौरव जालान
- एक्सपो रतन – सनी केडिया
अंत में, सचिव सन्नी केडिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जेसीआई रांची के सदस्य, स्टॉल धारक, पार्टनर्स और स्पॉन्सर्स उपस्थित थे।
Also Read : एक्सपो उत्सव : छठे दिन उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के पेंटिंग, फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता ने मोहा मन