Deoghar : पूरे देश की तरह देवघर में भी जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बैद्यनाथ धाम परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है और शाम 8 बजे से पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पावन अवसर पर पंडा समाज द्वारा विशेष पूजा की जाएगी।
सुबह से ही शहर में जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। देवघर के प्रमुख चौक-चौराहों पर झांकियां निकाली गईं, जिनमें भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे।
यादव पाड़ा समिति की भव्य झांकी
देवीपुर में यादव पाड़ा समिति द्वारा निकाली गई झांकी में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। समिति अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी झांकी कल्याणपुर तक जाएगी, जहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मेला लगाया गया है।

बाघमारा श्रीकृष्ण मंदिर में विशेष आयोजन
बाघमारा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में भी शनिवार शाम भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। मंदिर के कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री संजय यादव समेत कई विशिष्ट लोग शामिल होंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जन्माष्टमी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे देवघर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूजा स्थलों और झांकियों के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
बैद्यनाथ धाम में श्रीकृष्ण पूजा का विशेष महत्व
पंडित सुनील चरण मिश्रा के अनुसार, बैद्यनाथ धाम में श्रीकृष्ण पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि शिवलिंग की स्थापना में विष्णु जी की अहम भूमिका मानी जाती है। यहां पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
गौरतलब है कि देवघर में जन्माष्टमी एक बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होता है, जिसमें आम लोगों से लेकर खास लोग तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और भगवान श्रीकृष्ण से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
Also Read : जासूसी मामला : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की इस दिन कोर्ट में होगी पेशी, 2500 पेज की चार्जशीट दाखिल